Ind vs Eng 1st Test 2021: ऋषभ पंत के साथ मैदान में घटी अजीबोगरीब घटना, गेंद गई कहीं और दौड़ लगाई कहीं और, देखें मजेदार वीडियो
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खराब विकेटकीपिंग के लिए सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल किया जा रहा है. मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बल्लेबाज द्वारा शॉट लगाए जानें के बाद पंत गेंद की अपोजिट साइड में भागते हुए नजर आए.

यह वाकया इंग्लैंड की पहली पारी के 151वें ओवर में घटी जब मेहमान टीम के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की फुल टॉस गेंद को मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए हवा में पीछे की तरफ चली गई. इस शॉट के बाद ऐसे लगा जैसे पंत गेंद को देख नहीं पाए और वह कैच के लिए आगे भागे. लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें अपनी गलती का एहसाह हो गया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी सब कुछ करने को है तैयार

बात करें चेन्नई टेस्ट के बारे में तो मेहमान टीम इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 578 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए कप्तान जो रूट ने 377 गेंद में 19 चौके एवं दो छक्के की मदद से 218 रन की सर्वाधिक दोहरी शतकीय पारी खेली. रूट के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डोम सिबली (87) और बेन स्टोक्स (82) ने भी उम्दा पारियां खेली.

इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 578 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 40 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 108 गेंद में 53 और ऋषभ पंत 41 गेंद में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (29), कप्तान विराट कोहली (11) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (1) हैं.