Ind vs Eng 1st T20 Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आज अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले गए पहले T20 मुकाबले में मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की T20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत द्वारा दिए गए 125 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने महज दो विकेट के नुकसान पर 15.3 ओवर में प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-
- युजवेंद्र चहल भारतीय टीम की तरफ से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. चहल ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (59) को पीछे छोड़ा है. चहल के नाम अब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 विकेट दर्ज हैं.
- भारतीय कप्तान विराट कोहली आज एक बार फिर खाता खोले बिना पवेलियन लौटे. इससे पहले वह टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भी बिना खाता खोले आउट हुए थे. बता दें कि यह पहली बार हुआ है जब कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो बार डक आउट हुए हैं.
- मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज जुझारू पारी खेलते हुए 67 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. बता दें कि अय्यर के T20 क्रिकेट करियर का यह तीसरा अर्धशतक है.
- भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज चार रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बनें. बता दें कि अपनी इन चार रनों की पारी के साथ ही उन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ दिया है. डी विलियर्स ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1672 रन बनाए हैं. वहीं धवन के नाम अब 1673 रन हो गए हैं.
- वहीं T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा है. शाकिब अल हसन के नाम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1567 रन दर्ज है. वहीं बटलर के नाम अब 1579 रन हो गया है.
- इसके अलावा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जेसन रॉय ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा है. गंभीर ने T20 क्रिकेट में 932 रन बनाए हैं. वहीं रॉय ने नाम अब 939 रन हो गए हैं.
बता दें कि भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया है. आर्चर ने आज अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 23 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. आर्चर ने केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया.