Ind vs Eng 1st ODI: पुणे वनडे के लिए इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है इंग्लैंड की टीम

दूसरी तरफ इंग्लैंड 3-2 से टी20 सीरीज हारने के बाद अब वनडे सीरीज पर ध्यान देगी। यह सीरीज इंग्लैंड के लिए बहुत ही महत्वपुर्ण है

Ind vs Eng (Photo credit: Twitter)

पुणे: टेस्ट और टी20 के बाद अब ODI की बारी हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की श्रंखला मंगलवार से शुरू होने वाली है. टेस्ट और टी20 सीरीज अपने नाम करने के बाद अब भारत की नजर ODI सीरीज पर होगी. दूसरी तरफ इंग्लैंड 3-2 से टी20 सीरीज हारने के बाद अब वनडे सीरीज पर ध्यान देगी. यह सीरीज इंग्लैंड के लिए बहुत ही महत्वपुर्ण है. अगर इंग्लैंड वनडे सीरीज भी हार जाता है तो इसका मतलब है कि इंग्लैंड खाली हाथों वापस जाएगा. मंगलवार को होने वाले पहले वनडे में इंग्लैंड अपने प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव कर सकता है.

जोफ्रा आर्चर और जॉय रूट को इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में शामिल नहीं है. जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. आर्चर की गैरमौजूदगी में बोलिंग का जिम्मा मार्क वुड और आदिल राशिद के कंधे पर होगा. बल्लेबाजी में जेसन रॉय और बटलर पर टीम का जिम्मा होगा.

ओपनर: जेसन रॉय और जॉनी बेस्टरो पारी की शुरुआत कर सकते है. बेस्टरो ने भारत के खिलाफ टी20 में कुछ बड़ा तो नहीं किया है पर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बेस्टरो का बल्ला खुब चला था. इंग्लैंड एक बार फिर बेस्टरो पर भरोसा दिखाते हुए ओपनर का जिम्मेदारी दे सकती है.

मिडिल आर्डर: मिडिल आर्डर की बात करे तो इंग्लैंड पहले ही जॉय रूट को आराम दे चूका है. लिआम लिविंगस्टोन पहले वनडे में अपना डेब्यू कर सकते है. मिडिल आर्डर की बात करे तो कप्तान इयोन मॉर्गन, जॉस बटलर और सैम बिल्लिंग्स जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं. इयोन मॉर्गन का फॉर्म में आना बहुत जरुरी हैं.

आल-राउंडर: इस समय इंग्लैंड बेन स्टोक पर आँख बंद करके भरोसा कर सकती है. बेन स्टोक इस समय अच्छे फॉर्म में है. हालांकि टी20 में बेन स्टोक ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया हैं. मोईन अली भी एक अच्छा विकल्प हैं. मोईन अली विकेट टेकर भी है. सैम कैरन भी थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर लेते है. इंग्लैंड के पास आल राउंडर की भी समस्या नहीं है.

गेंदबाजी: जोफ्रा आर्चर के गैरमौजूदगी में मार्क वुड और आदिल राशिद पर गेंदबाजी का सारा जिम्मा होगा. मार्क वुड ने टी20 सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया था. स्पिनर के तौर पर आदिल राशिद अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को परेशानी में डाल सकते हैं.

संभावित टीम

जैसन रॉय, जॉनी बेस्टरो, लिआम लिविंगस्टोन/सैम बिल्लिंग्स, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक, जॉस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कैरन, आदिल राशिद, मार्क वुड और रीसी टोप्ले.

 

Share Now

\