IND vs BAN, CWC 2019: वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार चार विकेटकीपर के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 40वें मुकाबले में आज बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया आज चार विकेटकीपर बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरी है जो वर्ल्ड कप इतिहास में एक नया कीर्तिमान बन गया है.

भारतीय टीम (Photo Credits: Getty Images)

IND vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच अपने चरम पर चल रहा है. बात करें भारतीय टीम की तो टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने 7 मैचों में 5 जीत, 1 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 11 (+0.854) अंक लेकर सुखद स्थिति में है. टीम के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने लोगों को खासा निराश किया है. मध्यक्रम की इस विफलता को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने बड़ा बदलाव किया है.

जी हां बता दें कि आज टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं और जिसके बाद वर्ल्ड कप इतिहास में एक नया कीर्तिमान भी बन गया है. दरअसल, टीम में केदार जाधव (Kedar Jadhav) की जगह दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को मौका दिया गया, जिसके बाद टीम इंडिया में 4 विकेटकीपर बल्लेबाज हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs BAN, CWC 2019: रोहित शर्मा का कैच छोड़ना बांग्लादेश को पड़ा भारी, सलामी बल्लेबाज ने ठोका अर्धशतक

टीम में फिलहाल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एमएस धोनी (MS Dhoni) के जिम्मे है. इसके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और के एल राहुल (K. L. Rahul) भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. इस तरह टीम इंडिया में कुल मिलाकर चार विकेटकीपर आज बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरे हैं.

Share Now

\