IND vs AUS, WTC Final 2023: राहुल द्रविड़ के इस अनोखे रिकॉर्ड पर चेतेश्वर पुजारा की होगी नजर, बना सकते हैं नया कीर्तिमान
चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच आगामी 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 से लेकर 11 जून 2023 तक खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू खेला जाएगा. IND vs AUS, WTC Final 2023: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में बन सकते हैं 5वें भारतीय खिलाड़ी, यहां देखें आंकड़े

इस खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं. इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पास पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

चेतेश्वर पुजारा को बनाने होंगे 111 रन

दरअसल, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. अब तक चेतेश्वर पुजारा ने 24 मैच की 43 पारियों में 50.82 की औसत और 42.08 की स्ट्राइक रेट से 2,033 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 32 मैच की 60 पारियों में 39.68 की औसत और 39.45 की स्ट्राइक रेट से 2,143 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए चेतेश्वर पुजारा को 111 रन बनाने होंगे.

पहले डब्लूटीसी फाइनल में टीम इंडिया को मिली थी हार

बता दें कि डब्लूटीसी फाइनल के पहले सीजन में टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उस समय टीम इंडिया की कप्तान विराट कोहली थी. ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला 7 जून से खेलना है. इस बार रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.