IND vs AUS, World Cup 2023 Stats And Record Preview: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
IND vs AUS (Photo Credit: BCCI/X)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो गया है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. टीम इंडिया (Team India) का पहला वर्ल्ड कप मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ आज यानी  8 अक्टूबर को चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा. इस मैच का टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को इंतजार है, क्योंकि इन दोनों टीमों को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है. अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत लेती है तो अगले मैचों के लिए टीम का मनोबल काफी बढ़ जाएगा. उधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी ऐसा ही सोच रही होगी. लिहाजा, इस मैच में इन दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर सभी फैन्स की कड़ी नज़रें होंगी. IND vs AUS, World Cup 2023: कल होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 8 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में मैच कराने के फॉरमेट में बदलाव किया गया है. पहले सभी टीमों को दो खेमें में बांटा जाता था, लेकिन इस साल सभी टीमों का सभी के साथ एक-एक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को कांटे की टक्कर होगी. वर्ल्ड कप से पहले जान लीजिए दोनों देशों में विश्व कप में किसका पलड़ा भारी है.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 300 छक्के पूरे करने के लिए आठ छक्कों की जरूरत है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित (551) को क्रिस गेल (553) से आगे निकलने और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए तीन छक्कों की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को 2000 रन के मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए 83 रनों की आवश्यकता है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को 50 छक्के तक पहुंचने के लिए एक छक्के की दरकार हैं.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 114 रन की जरूरत है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को 6000 रन पूरे करने के लिए सात रनों की आवश्यकता है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए पांच छक्कों की जरुरत हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया अपना 150वां वनडे मैच खेलेंगे.

घरेलू मैदान पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा को 100 विकेट हासिल करने के लिए पांच विकेट की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 100 चौके पूरे करने से दस चौके दूर हैं.