Ind vs Aus Test Series 2020-21: T20 और वनडे सीरीज के सफल समापन के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड (Adelaide) में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली टेस्ट श्रृंखला हमेशा ही काफी रोचक रही है. मैदान में दोनों टीमों के बीच जीत के लिए जद्दोजहद क्रिकेट फैंस को काफी प्रिय है. मैच के दौरान कई नए रिकॉर्ड बनते हैं तो कई पुराने रिकॉर्ड टूटते भी हैं. मैच के दौरान कई बार दोनों टीम के कई खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट जाते हैं. ऐसे में बात करें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के लिए सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले तीन खिलाड़ियों के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-
इशांत शर्मा (Ishant Sharma):
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. शर्मा अबतक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने 12 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक 25 टेस्ट मैच खेलते हुए महज 179 रन बनाए हैं.
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar):
इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व स्टार तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का आता है. अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ टेस्ट मैच खेले, जिसमें वो मेजबान टीम के सामने आठ बार बिना खाता खोले आउट हुए.
बात करें अजीत अगरकर के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 26 टेस्ट मैच खेलते हुए 46 इनिंग्स में 58 सफलता प्राप्त की है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मैचों की 39 पारियों में 16.8 की एवरेज से 571 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में अगरकर के नाम एक शतक दर्ज है.
जहीर खान (Zaheer Khan):
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान हैं. जहीर खान ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 19 मुकाबले खेले. इस दौरान वह सात बार बिना खाता खोले कंगारू गेंदबाजों का शिकार बनें.
बात करें जहीर खान के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए कुल 92 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 165 इनिंग्स में कुल 311 सफलता प्राप्त की. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में देश के लिए इतने ही मैचों की 127 पारियों में 1231 रन बनाए.