IND vs AUS Test Series: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इतने रनों की है दरकार

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला हैं. इस साल खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 318 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे कर सकते हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ (Border-Gavaskar Series) का आगाज़ 9 फरवरी से होगा. सीरीज़ का पहला मैच नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा. इस सीरीज़ में कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वहीं इस बार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) पर काफी दारोमदार होगा. किंग कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

ऐसे में इस सीरीज़ में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इस सीरीज़ में विराट कोहली 318 रन बनाकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर सकते हैं. दरअसर, अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की कुल 30 पारियों में विराट कोहली ने 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं. IND vs AUS Test Series: घरेलू सरज़मीन पर पिछले 10 सालों से टेस्ट क्रिकेट में बरकरार है टीम इंडिया का जलवा, देखें चौंका देने वाले आंकड़े

9 फरवरी से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में विराट कोहली 318 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर सकते हैं. अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने कुल 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इसमें 169 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है.

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर मौजूद हैं. सचिन तेंदुलकर ने कुल 34 टेस्ट मैचों की 65 पारियों में 56.24 की औसत से 3262 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 9 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. इसमें सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 241 रनों का रहा है.

किंग कोहली ने 2019 में लगाया था आखिरी टेस्ट शतक

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में साल 2019 से बाद से अच्छे लय में नजर नहीं आ रहे हैं. साल 2019 के बाद से किंग कोहली के बल्ले से एक भी टेस्ट शतक भी नहीं निकला है. 2019 में विराट कोहली का टेस्ट औसत 68 का रहा था. इसके बाद 2020 में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 19.33 की औसत से रन बनाए. इसके बाद 2021 में 28.21 और 2022 में 26.50 की औसत से रन बनाए हैं.

Share Now

\