IND vs AUS Test Series: पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे दोनों टीमों के ये दिग्गज खिलाड़ी, जानें टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में कौन है ज्यादा मज़बूत
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से घरेलू टेस्ट सीरीज़ का आगाज करने वाली हैं. पिछले 10 सालों में घरेलू टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के आंकड़े काफी बेहतरीन रहे हैं. पहले टेस्ट में दोनों टीमों के कई बड़े खिलाड़ी गैर मौजूद रहेंगे. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में आग उगला हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की उलटी गिनती शुरू हो चुका है. इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा जिसके लिए अब एक हफ्ते से भी कम का समय बच गया है. इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं. पहले टेस्ट में दोनों टीमों के कई बड़े खिलाड़ी गैर मौजूद रहेंगे.
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को दो तगड़े झटके लगे हैं. नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज जोस हेडलवुड और मिचेल स्टार्क नहीं खेलेंगे. उधर, टीम इंडिया भी इस मैच में कई बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में उतरेगी. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी तो पहले से ही बाहर हैं, अब युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी यह टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. Women's T20 World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर तैयार है टीम इंडिया, 12 फरवरी को खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला
नागपुर में मिलेगा स्पिन ट्रैक
बता दें कि तेज गेंदबाज जोस हेडलवुड और मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के मुख्य गेंदबाज हैं. इन दोनों गेंदबाजों को भारत में खेलने का अच्छा अनुभव भी है. दोनों तेज गेंदबाजों का पहले टेस्ट से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका जरूर है. इन दोनों गेंदबाजों के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो इनकी कमी नहीं खलने देंगे. अगर ऑस्ट्रेलिया तीसरे फास्ट बॉलर को रखती है तो उसके पास लान्स मॉरिस का भी ऑप्शन होगा, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है.
वैसे नागपुर की विकेट स्पिनर्स को ज्यादा मदद कर सकती है, ऐसे में संभव है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स को जगह मिले. अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया को इन दोनों तेज गेंदबाजों की बिल्कुल कमी नहीं खलेगी. स्पिनर्स में नाथन लियोन और एश्टोन एगर ऑस्ट्रेलिया के लिए नागपुर में तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं.
टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का नहीं होना काफी बड़ा झटका है. श्रेयस अय्यर फिलहाल टेस्ट में डेब्यू से लेकर अब तक लाजवाब फॉर्म में रहे हैं. वहीं, पंऋषभ त और जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को कई अहम टेस्ट मुकाबले जिताए हैं. वैसे सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में ऋषभ पंत की कमी पूरी कर सकते हैं लेकिन उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट खेलने का अनुभव बिल्कुल नहीं है. श्रेयस अय्यर की जगह टीम इंडिया के पास युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी कमी पूरी कर सकते हैं.
कौन है ज्यादा मजबूत
दोनों टीमों में कुछ बड़े खिलाड़ी गैर मौजूद रहेंगे लेकिन इसके बावजूद इन टीमों के पास अच्छे ऑप्शन उपलब्ध हैं और इन ऑप्शन के साथ टीमें मजबूत बनी रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया का हालिया टेस्ट रिकॉर्ड टीम इंडिया के मुकाबले काफी शानदार रहा है और उसकी पूरी टेस्ट स्क्वाड लय में भी है. दूसरी तरफ टीम इंडिया के खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टेस्ट में थोड़े बेरंग नजर आ रहे हैं लेकिन भारतीय सरज़मीं पर खेलने का उन्हें काफी फायदा मिल सकता हैं. टीम इंडिया को घरेलू मैदानों पर हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में फिलहाल दोनों में से कोई भी टीम पहले टेस्ट में बाजी मार सकती है.