IND vs AUS Test Series: चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के निशाने पर ये बड़े रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में हो सकते हैं शामिल

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज कल यानी 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रहा है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा दोनों का ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड है. आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों के पास कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका होगा.

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इस साल टीम इंडिया (Team India) पहली टेस्ट सीरीज़ (Test Series) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ कल यानी 9 फरवरी से खेलेगी. दोनों टीमों के बीच फरवरी-मार्च के महीने में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जानी हैं. सीरीज़ का पहला मैच कल से नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. पिछले 10 सालों में घरेलू टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं.

इंडियन टेस्ट टीम की मौजूदा समय में रीढ़ माने जाने वाले दो बल्लेबाज विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर केवल फैंस ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के मैनेजमेंट की भी निगाहें टिकी रहती हैं. इन दोनों बल्लेबाजों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड भी है. आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यह दोनों ही खिलाड़ी इसी रिकॉर्ड को एक और बड़े कीर्तिमान में बदल कर सकते हैं. IND vs AUS Test Series 2023: द्रविड ने गिल को दिया स्वीप खेलने का मंत्र, स्पिनरों के खिलाफ किया भारतीयों ने अभ्यास

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 पारियों में जहां 1682 रन बनाए हैं. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में 1893 रन बनाए हैं. यह दोनों बल्लेबाज क्रमश: सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा 6वें और विराट 7वें पायदान पर हैं. यह दोनों ही बल्लेबाज आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल करके टॉप-5 में तो अपनी जगह पक्की कर ही सकते हैं. इसके साथ ही इस ट्रॉफी में दोनों के पास 2000 के क्लब में शामिल होने का भी सुनहरा मौका है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के टॉप रन स्कोरर:

सचिन तेंदुलकर (टीम इंडिया)- 3262 रन (65 पारी)

रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 2555 रन (51 पारी)

वीवीएस लक्ष्मण (तेआम इंडिया)- 2434 रन (54 पारी)

राहुल द्रविड़ (टीम इंडिया)- 2143 रन (60 पारी)

माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 2049 रन (40 पारी)

चेतेश्वर पुजारा (टीम इंडिया)- 1893 रन (37 पारी)

विराट कोहली (टीम इंडिया)- 1682 रन (36 पारी)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अगर आगामी टेस्ट सीरीज के चार मैचों में 368 रन बनाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को और 463 रन बनाते हैं तो राहुल द्रविड़ को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के रनों के मामले में पीछे छोड़ देंगे. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अगर 157 रन बनाते हैं तो माइकल क्लार्क को और 252 रन बनाते हैं तो राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे.

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में, तीसरा टेस्ट 1 मार्च से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में और चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

\