IND vs AUS Test Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अक्सर सफल होते हैं स्टैंड-इन कप्तान, आंकड़े देखकर आप भी चौंक जाएंगे
इंदौर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में शानदार जीत दर्ज की. पैट कमिंस की कप्तानी में टीम ने पिछले दोनों मुकाबले गंवाए थे.
मुंबई: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में वापसी करने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया टीम को तीसरा टेस्ट जिताने में स्मिथ की शानदार कप्तानी जिम्मेदार रही. वहीं, बीते दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान नियमित टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में थी. कमिंस कुछ पारिवारिक कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब स्टैंड-इन कप्तान सफल रहे हैं.
साल 2021 में टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ जीती थी. इस सीरीज में अजिंक्य रहाणे स्टैंड-इन कप्तान थे. पिछली सीरीज़ में विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे और पहले ही मैच में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. IND vs AUS Test Series: पिछले 22 सालों में पांचवीं बार अपने सरजमीं पर तीन दिनों के भीतर टेस्ट हारी टीम इंडिया, जानें किस-किस से मिली शर्मनाक हार
इसी मैच में टीम इंडिया महज़ 36 रन पर ऑलाआउट हो गई थी. इस मैच के बाद विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर अपने देश वापस लौट गए थे और टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथ में सौंप दी गई थी. अजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी में टीम को 2-1 से सीरीज़ में जीत दिलाई थी. इस सीरीज़ में ऐतिहासिक गाबा की जीत भी दर्ज हैं.
अजिंक्य रहाणे के बाद अब स्टीव स्मिथ ने किया कमाल
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ यही कमाल करते नजर आए. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया. इस मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का एक खास आंकड़ा भी देखा गया है कि पिछले 20 सालों में भारत का दौरा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पर्मानेंट कप्तान 20 टेस्ट में महज एक जीत दर्ज कर पाए हैं, जबिक स्टैंड-इन या टेंपरेरी कप्तानों में ने 5 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं. इस आंकड़े से ये साफ जाहिर होता है कि भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान कामयाब नहीं रहे हैं.
साल 2010 के बाद से स्टीव स्मिथ दुनिया के केवल दूसरे कप्तान हैं जिन्होंने भारत में 2 टेस्ट मैच जीते हैं. इस मामले में स्मिथ ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक की बराबरी कर ली हैं. पिछले 13 साल में भारतीय सरजमीं पर दुनिया के सिर्फ दो कप्तान 2 टेस्ट मैच जीतने में सफल रहे. साल 2012 में एलेस्टेयर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम चार टेस्ट खेलने भारत दौरे पर आई. उस सीरीज में इंग्लैंड टीम ने टीम इंडिया को मुंबई और कोलकाता टेस्ट में हराया था.
उसके बाद साल 2017 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पुणे टेस्ट में टीम इंडिया को 333 रन से हराया था. वहीं स्टीव स्मिथ की कप्तानी में इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया. इस तरह लगभग 11 साल बाद स्टीव स्मिथ भारतीय सरजमीं पर एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड बराबर करने में कामयाब रहे.