IND vs AUS Test Series: टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के बेहद करीब रवींद्र जडेजा, वर्ल्ड क्रिकेट में इस रिकॉर्ड से मचा देंगे कोहराम
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जल्द ही अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. टेस्ट क्रिकेट में लगभग 6 महीने बाद चोट से वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में दिखा दिया कि उनकी गिनती वर्ल्ड के टॉप ऑलराउंडर में क्यों होती हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) चल रही है. पहले दो टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धो दिया हैं. अब तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की बारी हैं, जो कि इंदौर (Indore) और अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जाने हैं. इसी बीच चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे टीम इंडिया ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक बड़ा कारनामा करने वाले हैं. दरअसल, आईसीसी (ICC) की तरफ से ताजा टेस्ट रैंकिंग्स (Test Ranking) आज जारी की जानी है और यह पूरी संभावना है कि रैंकिंग्स जारी होते ही ravindra जडेजा अपना करीब 6 साला पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
रविंद्र जडेजा तोड़ेंगे 6 साल पुराना अपना रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में हीरो रहे रविंद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले पायदान पर कायम हैं. पिछले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से यह साफ हो गया है कि वह ताजा रैंकिंग्स के बाद भी जडेजा पहले नंबर पर ही कायम रहने वाले हैं. इसके साथ हीरविंद्र जडेजा अपना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. Women's T20 WC 2023: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह, जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला
जडेजा के अभी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 424 अंक हैं और उनके पिछले मैच में प्रदर्शन के बाद यह तय है कि ताजा रैंकिंग में वह रेटिंग्स में लम्बी छलांग लगा देंगे. अगर ऐसा होता है तो वह अपने ऑलटाइम बेस्ट रेटिंग अंक को पीछे छोड़कर नई बेस्ट रेटिंग अंक हासिल कर लेंगे. जडेजा की बेस्ट रेटिंग साल 2017 अगस्त में थी. उनके बेस्ट रेटिंग अंक 238 हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पहले 2 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया टीम को अकेले अपने दम पर घुटनों पर टिका दिया था. रविंद्र जडेजा ने दोनों मुकाबलों में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया. नागपुर टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने 7 जबकि दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट अपने नाम किए थे. कुल मिलकर दोनों टेस्ट में 17 विकेट अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बल्ले से भी खूब रन बटोरे हैं.
बता दें कि आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग्स टॉप 10 में टीम इंडिया के दो ऑलराउंडर शामिल हैं. पहले नंबर पर रवींद्र जडेजा कायम हैं जबकि दूसरे नंबर पर आर अश्विन हैं. दोनों ही आलराउंडर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम समझने में असफल हैं कि करें तो करें क्या. टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज में बढ़त बनाई हुई है. सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा.