IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन लॉयन ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बॉलर बने
ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन लॉयन टीम इंडिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट की पहली पारी में ज्यादा विकेट नहीं ले सके. लॉयन ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 49 ओवर में 126 रन देकर 1 विकेट चटकाए. लॉयन केवल एक विकेट अपने नाम कर पाए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव का विकेट चटकाया. इसके बाद भी नाथन लॉयन ने इतिहास रच दिया. नाथन लॉयन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 30 हजार से ज्यादा गेंद फेंकने वाले सातवें और दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने के मामले में वो कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़कर छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. लॉयन ने करियर के 116 टेस्ट में 30,064 गेंद फेंक चुके हैं. इसके साथ ही नाथन लॉयन के नाम एक अनोखी उपलब्धि भी दर्ज हो गई है. वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बगैर एक भी नो बॉल फेंके 30 हजार से ज्यादा गेंद फेंकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.