IND vs AUS Test Series: नागपुर टेस्ट में अक्षर पटेल ने किया बड़ा कारनामा, 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया अनोखा रिकॉर्ड

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट तीन दिन के भीतर ही समाप्त हो गया. चार मैचों की सीरीज में अब टीम इंडिया इस ऐतिहासिक जीत के साथ 1-0 से आगे हो गई है. नागपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं.

अक्षर पटेल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. नागपुर में भारतीय स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया और दोनों पारियों में 268 रन पर समेट दिया. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और टूटे.

अक्षर पटेल ने बल्ले से किया कमाल

नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कमाल कर दिया है. अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एलीट क्लब में वो शामिल हो गए हैं. अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 84 रन बनाए. IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हो सकते हैं टीम से बाहर, सामने आई चौंकाने वाली खबर

इस शानदार पारी के दम पर अक्षर पटेल 9वें नंबर पर खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अक्षर पटेल से पहले इस लिस्ट में 4 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 84 से ज्यादा रन बनाए हैं.

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इन बल्लेबाजों ने किया कमाल

साल 2016- इंग्लैंड के खिलाफ जयंत यादव ने 104 रन बनाए

साल 1965- न्यूजीलैंड के खिलाफ फारुख इंजीनियर ने 90 रन बनाए

साल 1996- साउथ अफ्रीका के खिलाफ अनिल कुंबले ने 88 रन बनाए

साल 1979- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करसन घावरी ने 86 रन बनाए

साल 2023- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए. पहली पारी में अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 28 रन दिए. दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने महज 3 ओवर डाले और 6 रन देकर 1 विकेट लिया.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 5th Test Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन के खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Highest Test Run Chase In Sydney: सिडनी में इतिहास रचेगी टीम इंडिया! इस ग्राउंड में कितने रन बचा पाएगा भारत? तीसरे दिन मिल सकता हैं विजेता

Yashasvi Jaiswal New Record: यशस्वी जायसवाल ने सिडनी टेस्ट में रचा इतिहास, इस मामले में वीरेंदर सहवाग को छोड़ा पीछे; यहां देखें आकंड़ें

Australia vs India, 5th Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा सिडनी टेस्ट, टीम इंडिया ने बनाई 145 रनों की बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

\