IND vs AUS ODI Series 2023: राजकोट वनडे में विराट कोहली हासिल किया खास मुकाम, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे मुकाबले में भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी 56 रनों की पारी के दम पर एक खास मुकाम जरूर हासिल किया.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेली गई वनडे सीरीज (ODI Series) के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी 56 रनों की पारी से एक खास उपलब्धि जरूर हासिल कर लिया हैं. विराट कोहली अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक का स्कोर करने के मामले में अब टॉप-3 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई. इसमें विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल था. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 61 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया. ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले आग उगल रहा हैं रोहित शर्मा का बल्ला, यह अनोखा कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

अपने वनडे करियर के दौरान रिकी पोटिंग ने 112 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर करने का कारनामा किया था. वहीं अब विराट कोहली अब 113 बार यह कारनामा कर चुके हैं. इस लिस्ट में पहले पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 145 बार अपने करियर में 50 या उससे अधिक का स्कोर किया हैं. जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं. कुमार संगकारा ने 118 बार यह कारनामा किया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहुंचे चौथे पायदान पर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी फॉरमेट में बल्ला हमेशा जमकर रन बटोरता है. अब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

विराट कोहली के अब तक वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2228 रन बनाए हैं और उन्होंने राजकोट वनडे में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया हैं. विवियन रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2187 रन बनाए थे. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर है. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3077 रन बनाए हैं.

Share Now

\