IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया की प्रैक्टिस पर यूजर्स बोले- 2015 सेमीफाइनल का बदला मांगता!, पढ़ें फनी कमेंट्स
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के अपने दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम आज यानि शनिवार को लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में जमकर प्रैक्टिस कर रही है.
IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के अपने दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम आज यानि शनिवार को लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में जमकर प्रैक्टिस कर रही है. बता दें की भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को लगभग एकतरफा अंदाज में मात दिया था, लेकिन फिर भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां उसे काम करने की जरूरत है. विराट सेना अपने इन्हीं कमजोरियों को देखते हुए इस पर मेहनत भी कर रही है.
भारतीय टीम की इस प्रैक्टिस को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं जो इस प्रकार है-
इस बार इंडिया फिर से वर्ल्डकप लेकर आएगी
बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा..!!!
2015 सेमी फाइनल का बदला मांगता !!!!
350 प्लस वाला मैच आपुन को चाहिए.
वहीं, बात करें विपक्षीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बारे में तो कंगारू टीम ने भी अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था. इस जीत के लिए हालांकि उसे संघर्ष करना पड़ा था लेकिन उस संघर्ष ने बता दिया था कि ऑस्ट्रेलिया क्यों कुछ ही महीनों में खिताब की दावेदार टीम के रूप में नजर आने लगी है.