IND vs AUS Head To Head: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, अब तक किस टीम का पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड आंकड़ें
बता दें कि भले ही भारतीय सरजमी पर इस साल टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराया था. लेकिन दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर खेले गए अब तक के मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया का पड़ला यहां भी भारी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मेजबानी में कुल 68 मैच खेले हैं, जिसमें से 31 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने यहां 32 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी24 सितंबर को इंदौर (Indore) में खेला जाएगा. शुक्रवार को मोहाली (Mohali) में खेले गए सीरीज का पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. मोहाली वनडे के बाद अब सारा ध्यान इंदौर में होने वाले दूसरे वनडे पर शिफ्ट हो गया है. ये वनडे सीरीज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket ODI World Cup) की तैयारियों के लिहाज से अहम है.
पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी (51/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने जीत का लक्ष्य 8 गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए, जिनमें शुभमन गिल ने 74, ऋतुराज गायकवाड़ ने 71, केएल राहुल ने 58 रन की नाबाद और सूर्कुमार ने 50 रन की पारी खेली. World Cup 2023: इन मैदानों पर टीम इंडिया खेलेगी वर्ल्ड कप मुकाबले, यहां जानें कौन-कौन से पिच पर विराट कोहली ने मचाया हैं कोहराम
दोनों टीमों के बीच अभी तक वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से कहीं ज्यादा वनडे मुकाबले जीते हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 147 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 82 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, टीम इंडिया ने महज 55 मैच जीते हैं. इसके अलावा 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. वहीं, दोनों टीमें आखिरी बार वनडे मुकाबले में मार्च 2023 में आमने-सामने आईं थी. बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3 मैचों की यह सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की थी. सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय सरजमीं पर ही खेले गए थे.
बता दें कि भले ही भारतीय सरजमी पर इस साल टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराया था. लेकिन दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर खेले गए अब तक के मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया का पड़ला यहां भी भारी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मेजबानी में कुल 68 मैच खेले हैं, जिसमें से 31 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने यहां 32 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.