IND vs AUS 4th Test 2021: भारत के इस महान बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में पीछे छोड़ने से महज कुछ कदम दूर चेतेश्वर पुजारा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा एवं आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस टेस्ट मुकाबले पहली पारी में 28 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए हैं.

चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits: BCCI)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा एवं आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस टेस्ट मुकाबले की  पहली पारी में 28 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 55 गेंद में आठ और कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 27 गेंद में पांच रन बनाकर खेल रहे हैं.

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से अगर आज 43 रन और निकलते है तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) को पीछे छोड़ देंगे. विश्वनाथ ने देश के लिए 91 टेस्ट मैच खेलते हुए 155 पारियों में 41.9 की एवरेज से 6080 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में विश्वनाथ के नाम 14 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज है. गुंडप्पा विश्वनाथ का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 222 रन है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

वहीं बात करें चेतेश्वर पुजारा के बारे में तो वह देश के लिए 81 टेस्ट मैच खेलते हुए 135 पारियों में 47.92 की एवरेज से 6038 रन बना चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के नाम 18 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 206 रन है.

Share Now

\