IND vs AUS 4th Test 2021: इन 3 भारतीय गेंदबाजों ने गाबा में बरपाया है अपना कहर, लिए हैं सर्वाधिक विकेट
ई.ए.एस.प्रसन्ना (Photo Credits: ICC/Twitter)

नई दिल्ली, 15 जनवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है. टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर में ही सफलता दिलाई. इसके पश्चात् शार्दुल ठाकुर ने टीम को दूसरी सफलता 17 रन के कुल योग पर दिलाई. ठाकुर ने मेजबान टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. बात करें टीम इंडिया के लिए गाबा में अबतक किन तीन गेंदबाजों ने सर्वाधिक सफलता प्राप्त की है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

ई.ए.एस.प्रसन्ना (E. A. S. Prasanna):

भारत (India) के पूर्व राईट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज ई.ए.एस.प्रसन्ना ने टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं. प्रसन्ना ने ब्रिस्बेन में दो टेस्ट मैच खेलते हुए कुल आठ सफलता प्राप्त की है. बात करें उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 49 टेस्ट मैच खेलते हुए 86 पारियों में 189 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: गाबा में रोहित शर्मा ने कैच पकड़ने के लिए लगाई चीते जैसी छलांग, देखें वीडियो

मदन लाल (Madan Lal):

इस लिस्ट में दूसरा नाम देश के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल का आता है. मदन लाल ने ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में छह विकेट चटकाए हैं. उन्होंने साल 1977 में इस मैदान पर एक मैच खेलते हुए पहली पारी में पांच एवं दूसरी पारी में एक सफलता प्राप्त की.

इशांत शर्मा (Ishant Sharma):

इस लिस्ट में तीसरा नाम भारत के मौजूदा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का आता है. शर्मा ने ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में एक मैच खेलते हुए दोनों पारियों में मिलाकर छह विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: यहां पढ़ें क्यों टीम इंडिया ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत सकती है चौथा टेस्ट मुकाबला

बात करें शर्मा के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 97 टेस्ट मैच खेलते हुए 175 पारियों में 32.4 की एवरेज से 297 विकेट चटकाए हैं. शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11 बार पांच और 10 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन खर्च कर सात विकेट है.