IND vs AUS 4th Test 2021: गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए रोहित शर्मा, भड़के सुनील गावस्कर ने लगाई लताड़

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बार फिर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. वह 74 गेंद में छह चौके की मदद से 44 रन बनाकर नाथन लियोन का टेस्ट क्रिकेट में छठवीं बार शिकार बनें.

सुनील गावस्कर (Photo Credits: Twitter)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बार फिर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. वह 74 गेंद में छह चौके की मदद से 44 रन बनाकर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का टेस्ट क्रिकेट में छठवीं बार शिकार बनें. शर्मा जिस तरीके से पहली पारी में आउट हुए उसे लेकर ट्विटर पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

दरअसल रोहित शर्मा और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) समझदारी के साथ मैदान में बल्लेबाजी कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया का लिए 20वां ओवर नाथन लियोन मैदान में लेकर आए. शर्मा इस ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ने के बाद पांचवी गेंद को भी सीमारेखा के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन लियोन की फ्लाइट गेंद पर वह चकमा खा बैठे और उनका शानदार कैच लॉन्ग ऑन पर मिचेल स्टार्क ने आसानी से लपका.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: रोहित शर्मा की तेज गेंदबाजी देख दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को किया आगाह, देखें वीडियो

रोहित शर्मा के इस गैर जिम्मेदाराना शॉट पर कमेंट्री कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एव सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने जमकर निंदा की. उन्होंने कहा यह एक गैर-जिम्मेदाराना शॉट है. आपने कुछ ही गेंद पहले एक बाउंड्री लगाईं है उसके बाद आप ये शॉट क्यों खेलेंगे? आप एक सीनियर खिलाड़ी हैं. इसका कोई बहाना नहीं हो सकता.

गावस्कर ने आगे कहा आपने एक बेवजह का विकेट गिफ्ट कर दिया. आपको एक अच्छी शुरुआत मिल चूकी थी. इस पारी को आप आगे बढ़ा सकते थे. जब आपको पता है कि सामने वाली टीम ने 369 रन का स्कोर खड़ा किया है.

Share Now

\