IND vs AUS 4th Test 2021: शुभमन गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का वर्षों पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल मौजूदा समय में 127 गेंद में छह चौके एवं एक छक्का की मदद से 73 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल मौजूदा समय में 127 गेंद में छह चौके एवं एक छक्का की मदद से 73 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इसके साथ ही गिल ने देश के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने नाम कर लिया है. दरअसल पिछले 50 साल से गावस्कर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 50+ का स्कोर बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. गावस्कर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1970-71 में अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में नॉटआउट 67 रनों की पारी खेली थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई इस पारी के दौरान उनकी उम्र महज 21 साल 243 दिन थी. वहीं गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शुभमन गिल ने इसे अब अपने नाम कर लिया है. गिल की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई दूसरी अर्धशतकीय पारी के दौरान उनकी उम्र महज 21 साल 133 दिन है.
बात करें ब्रिस्बेन टेस्ट के बारे में तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 41.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. टीम के लिए शुभमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा 105 गेंद में एक चौका की मदद से 15 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं. टीम को चौथा टेस्ट मुकाबला जितने के लिए अब भी 228 रनों की जरूरत है.