IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टॉस हारकर भी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है. टीम के लिए चौथे टेस्ट मैच की पहली सफलता शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने प्राप्त की. सिराज के पहले ओवर की छठवीं गेंद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) समझ नहीं पाए और विकेट के पीछे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनका शानदार कैच पकड़ा.
डेविड वॉर्नर के इस कैच को रोहित शर्मा ने थर्ड स्लीप से छलांग लगाते हुए सेकेंड स्लीप में आकर पकड़ा. शर्मा के इस शानदार कैच की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. वॉर्नर आज के मुकाबले में महज एक रन बनाकर आउट हुए. वॉर्नर ने अपनी इस पारी के लिए चार गेंदों का सामना किया.
What a start by Siraj & a Top-notch catch by Rohit Sharma. Warner is out !! 🔥#INDvsAUS pic.twitter.com/s0BfqyvHb2
— UrMiL07™ (@urmilpatel30) January 15, 2021
ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी सफलता भारत के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने प्राप्त की. ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (Marcus Harris) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैरिस अपनी पहली पारी में पांच रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 23 गेंदों का सामना किया.
ब्रिस्बेन टेस्ट में 20 ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 57/2 है. टीम के लिए मार्नस लैबुशेन 60 गेंद में दो चौके की मदद से 16 और स्टीव स्मिथ 35 गेंद में चार चौके की मदद से 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है.