IND vs AUS 4th Test 2021: रोहित शर्मा की तेज गेंदबाजी देख दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को किया आगाह, देखें वीडियो

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों का चोटिल होना जारी है. दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में मेहमान टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज नवदीप सैनी अपने 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चोटिल हो गए. सैनी को ग्रोइन में दर्द की शिकायत है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter/ICC)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों का चोटिल होना जारी है. दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में मेहमान टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) अपने 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चोटिल हो गए. सैनी को ग्रोइन में दर्द की शिकायत है. ऐसे में सैनी के मैदान से बाहर जानें के बाद उनके कोटे की बची एक गेंद को भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूरा किया.

रोहित शर्मा को क्रिकेट मैदान में दर्शकों ने अक्सर स्पिन गेंदबाजी करते हुए देखा है, लेकिन जब उन्हें ब्रिस्बेन टेस्ट में गेंदबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने मीडियम पेस बॉलिंग की. शर्मा के इस स्टाइल को देख टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक वीडियो के माध्यम से देश के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आगाह किया है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: मैथ्यू वेड पर ऋषभ पंत की टिप्पणियों से भड़के शेन वॉर्न और मार्क वॉ, सुनाई खरी-खोटी

बात करें रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 34 टेस्ट मैच की 56 पारियों में 46.18 की एवरेज से 2263 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम छह शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है.

इसके अलावा उन्होंने देश के वनडे क्रिकेट में 224 मुकाबले खेलते हुए 217 पारियों में 49.3 की एवरेज से 9115 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम 29 शतक और 43 अर्धशतक दर्ज है. शर्मा ने देश के लिए T20 क्रिकेट में 108 मैच खेलते हुए 100 पारियों में 32.6 की एवरेज से 2773 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India Women Beat West Indies Women, 3rd T20I Match Scorecard: तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 2-1 से सीरीज किया अपने नाम; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच का स्कोरकार्ड

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Winner Prediction: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND W vs WI W, 3rd T20I Match 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 218 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना के बाद ऋचा घोष ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Kolkata Fatafat Result Today: 19 दिसंबर 2024 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें लेटेस्ट परिणाम