IND vs AUS 4th Test 2021: मैथ्यू वेड पर ऋषभ पंत की टिप्पणियों से भड़के शेन वॉर्न और मार्क वॉ, सुनाई खरी-खोटी
ऋषभ पंत: (Photo Credits: Getty Images)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया 369 रन बनाकर आउट हो गई. टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने 204 गेंद में नौ चौके की मदद से 108 रन की सर्वाधिक उम्दा शतकीय पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के साथ एक हम साझेदारी भी की. वेड ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 45 रन बनाकर आउट हुए.

मैच के दौरान विकेट के पीछे भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उनके साथ मैदान में लगातार बात करते हुए देखा गया. पंत और वेड के इस बातचीत से मेजबान टीम के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉर्न (Shane Warne) और मार्क वॉ (Mark Waugh) काफी नाराज है. मार्क वॉ ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि, 'मुझे कीपर के बात करने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब गेंदबाज बॉल डालने वाला होता तो ऐसा नहीं होना चाहिए. आप चुप रह सकते हैं.' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस स्थिति में अंपायर को दखल देना चाहिए. यह खिलाड़ियों के हाथ में नहीं होता.'

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: रोहित शर्मा ने गाबा में पकड़ा तीसरा शानदार कैच, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे रोमांचित

वहीं इस मामले में शेन वॉर्न का कहना है कि, 'पंत विरोधी बल्लेबाज पर छींटाकशी कर सकते हैं, लेकिन जब गेंदबाज रन-अप ले रहा होता है तब नहीं. पंत बैटिंग के दौरान अपने साथियों के साथ हंस रहे हैं, लेकिन अगर गेंदबाज दौड़ना शुरू कर देता है तो आपको शांत हो जाना चाहिए और बल्लेबाज को ध्यान लगाने देना चाहिए.'

गौरतलब हो कि दोनों खिलाड़ियों के बीच इस सीरीज में सर्वप्रथम मेलबर्न टेस्ट में छींटाकशी हुई थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पंत को मेलबर्न टेस्ट में वजन कम करने की सुझाव दी थी. वेड ने उस दौरान पंत का मजाक भी बनाया था. उन्होंने कहा. 'आपका वजन 25 या 30 किलोग्राम बढ़ गया है. खुद को बिग स्क्रीन पर देखो. मैं आपको दिखाऊंगा कि आप कैसे दिखते हो. वेड ने कहा कि आप स्क्रीन पर आते हैं तो काफी फनी दिखाई देते हैं.'