IND vs AUS 4th Test Day 4: चौथे दिन का लंच घोषित, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ी लौटे पवेलियन, देखें स्कोर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का लंच घोषित हो गया है. टीम का स्कोर 41 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 149 रन है. मेजबान टीम के लिए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 38 गेंद में 28 और कैमरन ग्रीन 28 गेंद में चार रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का लंच घोषित हो गया है. टीम का स्कोर 41 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 149 रन है. मेजबान टीम के लिए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 38 गेंद में 28 और कैमरन ग्रीन (Cameron Green) 28 गेंद में चार रन बनाकर नाबाद हैं. मेजबान टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट में अबतक कुल 182 रनों की बढ़त हासिल की है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए आज आउट होने वाले सबसे पहले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस रहे. हैरिस 82 गेंद में आठ चौके की मदद से 38 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बनें. इसके पश्चात् फिरकी गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वॉर्नर 75 गेंद में छह चौके की मदद से 48 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए.
पिछली पारी में मेजबान टीम के लिए 108 रन की उम्दा शतकीय पारी खेलने वाले मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन दूसरी पारी में महज 25 रन बनाकर आउट हुए. लैबुशेन का शानदार कैच मोहम्मद सिराज की गेंद पर स्लीप में खड़े रोहित शर्मा ने पकड़ा. लैबुशेन ने दूसरी पारी में 22 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए. इसके पश्चात् मेजबान टीम को चौथा झटका मैथ्यू वेड के रूप में लगा. वेड बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज का दूसरा शिकार बनें.
बात करें इस टेस्ट श्रृंखला के बारे में तो दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने जहां विराट कोहली (Ajinkya Rahane) की अगुवाई वाली टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में आठ विकेट से शिकस्त दी थी, वहीं अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई में भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में आठ विकेट से हराया था. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था जो ड्रा रहा.