IND vs AUS 4th Test 2021: टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद आनंद महिंद्रा ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बयान पर किया मजेदार ट्वीट

पहले मुकाबले में की दूसरी इनिंग में पूरी टीम महज 36 रनों पर ढेर हो गई थी. इस हार ने तमाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपना बडबोलापन दिखाने का मौका दिया. नतीजा ये हुआ कि रिकी पोंटिंग से लेकर मार्क वॉ तक कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के 4-0 से सीरीज हारने की भविष्यवाणी कर दी.

आनंद महिंद्रा और रिकी पोंटिंग (Image Credit: Wikimedia Commons Facebook)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौर पर गई टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट मैचों की शुरुआत बेहद ही खराब रही. पहले मुकाबले में की दूसरी इनिंग में पूरी टीम महज 36 रनों पर ढेर हो गई थी. इस हार ने जहां टीम इंडिया के आत्मसम्मान को झकझोर कर रख दिया. वहीं तमाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपना बडबोलापन दिखाने का मौका दिया. नतीजा ये हुआ कि रिकी पोंटिंग से लेकर मार्क वॉ तक कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के 4-0 से सीरीज हारने की भविष्यवाणी कर दी. लेकिन वो न्यू इंडिया की ताकत आंकने में गलती कर गए. इस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत लिया. टीम इंडिया की इस जीत पर हर कोई खुशी से फूला नहीं समा रहा है.

ऐसे में मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बडबोलेपन पर उन्हें अब करारा जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि आप अपने कहे हुए शब्दों को कैसे खाना पसंद करेंगे? ग्रिल्ड, फ्राइड या फिर बेक्ड करके...चपाती या फिर डोसा के साथ? दरअसल आनंद महिंद्रा टीम इंडिया के बड़े फैन है और टीम के सपोर्ट में वो सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते रहते हैं.

जाहिर है उन तमाम खिलाड़ियों को अपनी भविष्यवाणी पर अफसोस हो रहा होगा जिन्होंने भारत की हार का ऐलान कर रखा था. आपको बता दे कि चौथे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 328 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट रखते हुए जीत लिया. उससे भी खास तय है कि इस जीत में यंगिस्तान ने सबसे अहम रोल निभाया. जाहिर है ऐसे में आगे से कोई भी खिलाड़ी बयान करने से पहले इस यंग टीम इंडिया की हल्के में नहीं लेगा.

Share Now

\