मेलबर्न, 30 दिसंबर. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS 3rd Test) के खिलाफ दुसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद 1-1 की बराबरी सीरीज में कर ली है. इसके साथ ही टीम का मनोबल भी काफी ऊपर है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में टीम ने कंगारुओं को धुल चटाई है. इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छी खबर यह है स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी टीम से जुड़ गए हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने उनका खास अंदाज में स्वागत किया है.
बता दें कि बीसीसीआई ने ट्विटर पर रोहित शर्मा के वेलकम का वीडियो साझा किया है जब वह टीम के साथ जुड़े. बीसीसीआई ने लिखा-देखें कि मेलबर्न में कौन टीम में शामिल हुआ है, स्वागत है इनका. टीम के साथ रोहित शर्मा भले ही जुड़ गए हों लेकिन वे टीम में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. यह भी पढ़ें-Ind Vs Aus 3rd Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से उत्साहित अजिंक्य रहाणे ने भारतीयों का जताया आभार, ट्वीट कर फैंस से कही ये खास बात
BCCI का ट्वीट-
Look who's joined the squad in Melbourne 😀
A warm welcome for @ImRo45 as he joins the team 🤗#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/uw49uPkDvR
— BCCI (@BCCI) December 30, 2020
ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से शुरू हो रहा है. यह मैच सिडनी ग्राउंड पर होने वाला है. टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि रोहित से बात की जाएगी उसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि वह टीम का हिस्सा रहेंगे या नहीं. दुसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया है.