IND vs AUS 3rd Test: इंदौर में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका, 141 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही हैं रोहित शर्मा की सेना
टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का टारगेट दिया है. इंदौर में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया काफी कमज़ोर स्थिति में नजर आ रही है. दूसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 163 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम ने 75 रनों की बढ़त हासिल कर विपक्षी टीम को 76 रनों का टारगेट दे दिया है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम ने 100 से कम रनों का लक्ष्य दिया है. करीब 141 साल पहले इंग्लैंड टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 85 रनों का सबसे कम टोटल डिफेंड किया था. टीम इंडिया के लिए जीत मिल पाना अब नामुमकिन के बराबर ही है, लेकिन अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो इतिहास रच दिया जाएगा. IND vs AUS 3rd Test Day 3 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल; जानें कब कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
टीम इंडिया तोड़ सकती हैं 141 साल पुराना रिकॉर्ड
बता दें कि इंदौर टेस्ट में अगर टीम इंडिया 76 रनों में जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है, तो भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ देगी. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट 141 साल पहले यानी 1882 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने चौथी पारी में 85 रनों का टोटल बचा लिया था. अब इंदौर टेस्ट में टीम इंडियां 75 रनों का टोटल डिफेंड करके क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर सकती है.
अब तक ऐसा रहा है मैच का हाल
1 मार्च से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 109 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए. इसके बाद, अपनी दूसरी पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया 163 रनों पर सिमट गई. इस तरह से टीम इंडिया ने 75 रनों की बढ़त हसिल कर ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का लक्ष्य दिया हैं. अब मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी और मैच की चौथी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए उतरेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय टीम को इस सीरीज के 3 मुकाबले जीतने जरूरी है.