Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पैट कमिंस (Pat Cummins) की तेज रफ्तार से आ रही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने चक्कर में घायल हो गए. घायल पंत को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर के तौर पर मैदान में अनुभवी खिलाड़ी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) आए हैं.
पंत के अलावा मैच के दौरान टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की एक उठती गेंद पर चोटिल हो गए. जडेजा को अंगूठे में चोट लगी है. अब यह देखना अहम होगा कि क्या वह गेंदबाजी करने के लिए मैदान में वापिस आएंगे. फिलहाल उनकी जगह पर मैदान में फील्डिंग करने के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आए हैं.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
बता दें कि बल्लेबाजी के दौरान दोनों ही खिलाड़ी अच्छे टच में नजर आ रहे थे. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों की चोट गंभीर हुई तो टीम इंडिया के लिए गंभीर समस्या हो सकती है. पंत ने जहां पहली पारी में 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं जडेजा ने नाबाद 28 रन बनाए.
Rishabh Pant was hit on the left elbow while batting in the second session on Saturday. He has been taken for scans. #AUSvIND pic.twitter.com/NrUPgjAp2c
— BCCI (@BCCI) January 9, 2021
मैच के दौरान युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम एक खास रिकॉर्ड भी जुड़ा. पंत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार नौ पारियों में 25 से ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं.
ऋषभ पंत से पहले ऑस्ट्रेलिया में लगातार आठ इनिंग्स में 25 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स और वॉली हैमंड के नाम था. इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए लगातार आठ पारियों में 25 से अधिक रन बनाए थे.