IND vs AUS 3rd Test 2021: रोहित शर्मा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बुना जाल
रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला कल से सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच से टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर देश के लिए टेस्ट क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे हैं. शर्मा के मैदान में वापसी करते ही मेजबान टीम ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है.

मेजबान टीम के स्टार फिरकी गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा है कि, 'निश्चित तौर पर वह एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं इसलिए गेंदबाजों को उनके सामने दिक्कतें जरुर आएंगी. वो भारतीय टीम पर काफी प्रभाव डाल सकते हैं, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी को ड्रॉप कर उन्हें 11 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाता है. हालांकि रोहित शर्मा के खिलाफ हमारी प्लानिंग पूरी होगी और हम उन्हें जल्द आउट कर लेंगे.'

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के इस सख्त नियम से बिल्कुल भी परेशान नहीं है भारतीय शेर, रहाणे ने किया खुलासा

बता दें कि आईपीएल में चोटिल होने के बाद शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया. फिलहाल शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

रोहित शर्मा ने अबतक देश के लिए 32 टेस्ट मैच खेलते हुए 53 इनिंग्स में 46.5 की एवरेज से 2141 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शर्मा के नाम छह शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 212 रन है.