Ind vs Aus 3rd Test 2021: ऋषभ पंत के बाद रवींद्र जडेजा भी स्कैन कराने के लिए पहुंचे अस्पताल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले में चोटिल हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को भी स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया है. इससे पहले विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत की चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत स्कैन के लिए अस्पताल रवाना किया गया था.

रवींद्र जडेजा हुए चोटिल (Photo Credits: ICC)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले में चोटिल हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया है. इससे पहले विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत स्कैन के लिए अस्पताल रवाना किया गया था. पंत जहां पैट कमिंस (Pat Cummins) की तेज रफ्तार से आ रही शॉट बॉल को पुल करने में घायल हुए हुए, वहीं जडेजा मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की सेम गेंद को रोकने के प्रयास में चोटिल हुए.

बता दें कि रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में जहां 18 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 62 रन खर्च कर टीम के लिए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. वहीं टीम के लिए बल्लेबाजी के दौरान निचले क्रम में नाबाद 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली. ऐसे में अगर जडेजा की चोट गंभीर हुई तो यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी मुश्किल हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: डेविड वॉर्नर पसंदीदा ग्राउंड पर 6 साल बाद हुए फ्लॉप, पूर्व क्रिकेटरों ने लगाई क्लास

गौरतलब हो कि मैच के दौरान युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम आज एक खास रिकॉर्ड जुड़ा है. पंत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार नौ पारियों में 25 से ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं.

ऋषभ पंत से पहले ऑस्ट्रेलिया में लगातार आठ इनिंग्स में 25 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स और वॉली हैमंड के नाम था. इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए लगातार आठ पारियों में 25 से अधिक रन बनाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Cold Wave Alert: अभी और बढ़ेगी ठंड, बारिश और बर्फबारी से गिरेगा पारा; शीतलहर की चेतावनी

SA vs PAK, 1st Test Pitch Report And Weather Update: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या पाकिस्तानी गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मैच से पहले यहां जानें सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\