Ind vs Aus 3rd T20 2020: संजू सैमसन के इस क्षेत्ररक्षण को देख आप भी हो जाएंगे उनके फैन, देखें तस्वीर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय युवा खिलाड़ी संजू सैमसन ने सीमा रेखा पर अपने शानदार क्षेत्ररक्षण से एक बार फिर सबको अचंभित कर दिया है. जी हां भारत के लिए 14वां ओवर फेंकने आए शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल जबरदस्त तरीके से हिट कर रहे थे.

संजू सैमसन (Photo Credits: Twitter/ICC)

Ind vs Aus 3rd T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय युवा खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सीमा रेखा पर अपने शानदार क्षेत्ररक्षण (Fielding) से एक बार फिर सबको अचंभित कर दिया है. जी हां भारत के लिए 14वां ओवर फेंकने आए शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल जबरदस्त तरीके से हिट कर रहे थे. इसी ओवर में उन्होंने ठाकुर की एक गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला और वो निश्चिंत हो गए की गेंद आराम से सीमा रेखा के पार चली जाएगी, लेकिन बाउंड्री लाइन पर क्षेत्ररक्षण कर रहे सैमसन ने न गेंद को बाउंड्री लाइन के पार जानें से रोका बल्कि उन्होंने टीम के लिए कई महत्वपूर्ण रन भी बचाए.

बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो मेजबान टीम ने सिडनी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने 53 गेंद में 80 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. वेड ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd T20 2020: युजवेंद्र चहल के पास भारत के लिए T20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का सुनहरा मौका

वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 13 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 45 गेंद में तीन चौके की मदद से 56 और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले मैदान में टिके हुए हैं. टीम को अब भी 42 गेंदों में 87 रन की जरूरत है.

टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज केएल राहुल शिखर धवन और संजू सैमसन हैं. राहुल जहां बिना खाता खोले ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बनें, वहीं धवन और सैमसन मिशेल स्वेप्सन की गेंद पर आउट हुए.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Match Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा महा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Pitch Report And Weather Update: होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

\