IND vs AUS 3rd ODI: चेपॉक में खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला, यहां कैसा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड

IND vs AUS 3rd ODI: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला कल यानी 22 मार्च को खेला जाएगा. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत का प्रतिशत 80 रहा है, वहीं टीम इंडिया ने इस मैदान पर 58.33% मैच जीते हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और निर्याणक मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium), चेपॉक (Chepauk) में खेला जाएगा. दोनों टीमों फिलहाल इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. ऐसे में तीसरा और आखिरी मुकाबला सीरीज का निर्णायक मैच रहने वाला है. वैसे, इस मैदान पर दोनों टीमों के पिछले आंकड़ों को देखें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत नजर आती है.

टीम इंडिया ने अब तक चेपॉक में 13 वनडे मुकाबले खेले हैं, इनमें टीम इंडिया को 7 मैचों में जीत हासिल हुई है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा भी रहा है. यानी इस मैदान पर टीम इंडिया का जीत का प्रतिशत 58.33 रहा है. उधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यहां 5 मुकाबले खेले हैं. WPL 2023 DC vs UP Warriorz: दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

इन 5 में से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने केवल एक मैच गंवाया है. यानी ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 80 रहा है. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को हराया है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेपॉक में हुए हैं दो मुकाबले

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर दो बार आमने-सामने हुई है. इसमें पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी तो दूसरी बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी. इस मैदान पर सबसे पहला मुकाबला ही टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. अक्टूबर 1987 में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने महज एक रन से टीम इंडिया को शिकस्त दी थी. इसके 30 साल बाद सितंबर 2017 में जब यह दोनों टीमें टकराई तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से पटखनी दी.

कैसी होगी चेपॉक की पिच

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच शॉर्ट फॉर्म क्रिकेट में आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है, हालांकि यहां तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को भी बराबर मदद मिलती है. कल होने वाले मुकाबले के लिए यहां तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मुवमेंट अच्छा मिल सकता है.

Share Now

\