IND vs AUS 2nd Test 2020-21: रवि शास्त्री के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ने से महज कुछ कदम दूर उमेश यादव
उमेश यादव और रवि शास्त्री (Photo Credits: ICC/Instagram)

IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) अगर मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में आज चार विकेट लेने में और कामयाब होते हैं तो वह भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. शास्त्री ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 151 विकेट चटकाए हैं, वहीं मेलबॉर्न में जोए बर्न्‍स को आउट करते हुए उमेश यादव के नाम 148 टेस्ट विकेट दर्ज हो गए हैं.

बता दें कि रवि शास्त्री ने देश के लिए 80 टेस्ट मैच खेलते हुए 125 इनिंग्स में 151 सफलता प्राप्त की है. शास्त्री के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो बार पांच और चार बार चार विकेट लेने का कारनामा है. रवि शास्त्री का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 75 रन खर्च कर पांच विकेट है. गेंदबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में इतने ही मैचों की 121 पारियों में 3830 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शास्त्री के नाम 11 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 206 रन है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: मेलबॉर्न टेस्ट में ऋषभ पंत ने हासिल की खास उपलब्धि, विवियन रिचर्ड्स के इस खास क्लब में हुए शामिल

वहीं बात करें उमेश यादव के बारे में तो उन्होंने अबतक देश के लिए 48वें टेस्ट मैच की 94वीं पारी में 148 सफलता प्राप्त की है. यादव के नाम टेस्ट क्रिकेट में अबतक तीन बार पांच और पांच बार बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उमेश यादव का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 88 रन खर्च कर छह विकेट है.