मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर (Nagpur) में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल जारी हैं. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 31.1 ओवर में महज 113 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखा हैं. टीम इंडिया को ओर से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके.
रविंद्र जडेजा ने अपनी फिर्की के दमपर कंगारू बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज जडेजा के सामने टिक न सका. टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा जैसा खिलाड़ी मिल पाना बहुत मुश्किल है. लंबे इंजरी ब्रेक के बाद जडेजा ने शानदार वापसी की हैं. रविंद्र जडेजा के लिए यह मैच बेहद खास है. उन्होंने इस मैच में 12.1 ओवर में 42 रन देकर 7 विकेट झटके हैं. IND vs AUS 2nd Test Day 3 Live Score Updates: टीम इंडिया को लगा पहला बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लौटे पवेलियन
इसके साथ ही यह उनके टेस्ट करियार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेते ही जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 12 बार ऐसा अनोखा करनाम किया हैं. इस मैच के दोनों पारियों को मिलाकर जडेजा को कुल 10 विकेट हासिल हुए.
टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जडेजा के टॉप 5 प्रदर्शन
साल 2023: 7-42 Vs ऑस्ट्रेलिया
साल 2016: 7-48 Vs इंग्लैंड
साल 2017: 6-63 Vs ऑस्ट्रेलिया
साल 2013: 6-138 Vs साउथ अफ्रीका
साल 2015: 5-21 Vs साउथ अफ्रीका
इस टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाज का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई थीं. मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया बढ़त बनाने में असफल रही और 262 रन पर ऑलआउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के पास भारतीय पारी के अंत में 1 रन की बढ़त थी. यह मैच लगभग बराबरी पर था, ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 63 रनों की बढ़त बना ली थी. माना जा रहा था कि कंगारू टीम इस मैच में बड़ी लीड हासिल कर टीम इंडिया पर प्रेसर बना सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 113 रन पर ऑलआउट कर दिया.