IND vs AUS 2nd Test 2020-21: डेब्यू मुकाबले में ही बड़ी गलती करने से बार-बार बचे शुभमन गिल, देखें वीडियो
रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल (Photo Credits: Twitter/cricket.com.au)

IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बीच मैदान में बड़ी गलती करने से बार-बार बच गए. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने आए मैथ्यू वेड (Matthew Wade) शुरू से काफी आक्रामक नजर आ रहे थे. इस बीच वेड ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की एक गेंद को 30 यार्ड के उपर से खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले और गेंद के बीच अच्छी टाइमिंग नहीं होने की वजह से गेंद हवा में उछल गई.

इस गेंद को पकड़ने के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शुमभन गिल दोनों खिलाड़ी आगे आए. इस बीच कैच लपकने से पहले जडेजा ने शुभमन गिल को हाथ दिखाया और वो कैच पकड़ने के लिए आगे बढ़े, लेकिन गिल उनका इशारा नहीं समझ पाए और उन्होंने भी कैच के लिए मैदान में छलांग लगा दी. जडेजा ने गिल के बीच में आने के बावजूद कैच को नहीं छोड़ा, लेकिन मैदान में दोनों खिलाड़ियों को लड़खड़ाते हुए जरुर देखा गया.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: वकार युनुस को टेस्ट क्रिकेट में पीछे छोड़ने से महज दो कदम दूर रविचंद्रन अश्विन

रविंद्र जडेजा ने मैथ्यू वेड का कैच पकड़ने के बाद गिल की तरफ देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की, लेकिन बात आगे बढ़ने से पहले ही उन्होंने मौके की नजाकत को समझ लिया और गिल की पीठ थप-थपाकर शाबासी दी. बता दें कि शुमभन गिल देश के लिए आज अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेल रहे हैं. गिल को टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कैप थमाकर टीम में स्वागत किया.

बात करें शुभमन गिल के क्रिकेट करियर के बारे में तो शुभमन गिल ने देश के लिए अबतक तीन वनडे मैच खेलते हुए तीन इनिंग्स में 16.3 की एवरेज से 49 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 मैच खेलते हुए 34 इनिंग्स में 73.5 की एवरेज से 2133, लिस्ट A क्रिकेट में 59 मैच खेलते हुए 58 इनिंग्स में 44.9 की एवरेज से 2336 और T20 क्रिकेट में 51 मैच खेलते हुए 48 इनिंग्स में 33.8 की एवरेज से 1217 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में उतरते ही शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास

इसके अलावा उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अबतक 41 मैच खेलते हुए 38 इनिंग्स में 33.5 की एवरेज से 939 रन बनाए हैं. आईपीएल में गिल के नाम सात अर्धशतक दर्ज है. गिल का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 76 रन है.