IND vs AUS 2nd T20: इतिहास रचने के बेहद करीब सूर्याकुमार यादव, ऐसा कारनामा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 80 रनों की शानदार पारी देखने को मिली थी, जिसके बाद अब दूसरे मैच में सूर्या की नजरें एक ऐसे रिकॉर्ड पर है जिसको अभी तक कोई भी टीम इंडिया का खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका है. IND vs AUS, 2nd T20 Stats And Record Preview: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

दोनों टीमें तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. ये मुकाबला कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए काफी खास रहने वाला है. इस मैच में उनके बल्ले से एक बड़ी पारी आती है तो वह इतिहास रच सकते हैं.

इतिहास रचने के बेहद करीब सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे करने से सिर्फ 79 रन दूर है. सूर्यकुमार यादव अभी तक 51 पारियों में ही 46.85 की औसत और 173.37 के स्ट्राइक रेट से 1921 रन बना चुके हैं. अगर सूर्यकुमार यादव इस मैच में ये आंकड़ा पार कर लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं.

ये रिकॉर्ड फिलहाल स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन बनाने के लिए 56 पारियां खेली थीं. इसका मतलब ये है कि सूर्याकुमार यादव के पास सबसे तेज 2000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय बनने के लिए अभी भी 4 पारियां है.

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बराबरी करने का मौका

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम है. दोनों ही खिलाड़ियों ने 52 पारियों में ये अनोखा कारनामा किया है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को इन दोनों खिलाड़ियों के बराबर पहुंचे के लिए अगली पारी में ही 79 रन बनाने होंगे.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

बाबर आजम - 52 पारियां

मोहम्मद रिजवान - 52 पारियां

विराट कोहली - 56 पारियां

केएल राहुल - 58 पारियां

आरोन फिंच - 62 पारियां

 

पहले टी20 में खेली मैच विनिंग पारी

बता दें कि टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने रनों का अंबार लगा दिया था. पहले टी20 मुकाबले में सूर्याकुमार यादव ने 9 चौके और चार छक्के की मदद से सिर्फ 42 गेंदों पर 80 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के तो नंबर वन बल्लेबाज हैं और अब वह बतौर कप्तान भी अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं.