IND vs AUS 2nd Pitch Report: कल से शुरू होगा रोमांचक मुकाबला, जानें दिल्ली की पिच का हाल; ये गेंदबाज मचा सकते हैं कोहराम

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 17 फरवरी से शुरू होगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा हैं. इस पिच पर टीम इंडिया ने 43 में से 35 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: इस साल टीम इंडिया (Team India) पहली टेस्ट सीरीज़ (Test Series) का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ कल यानी 17 फरवरी से खेलेगी. ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले से पहले अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) की पिच को लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं. इस मैदान की सतह को लेकर कई अलग-अलग बातें निकल कर सामने आ रही हैं. इससे पहले यहां कुल 43 टेस्ट मैच खेले गए हैं.

इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया था और मैच शुरू होने से पहले ही पिच को लेकर हंगामा शुरू हो गया था. पांच दिन का मैच तीन ही दिन में खत्म हो गया था और टीम इंडिया ने इस मैच को पारी 132 रन से जीता था. टीम इंडिया की सीरीज में बढ़त है और अब चर्चा शुरू हो गई है दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की हैं. IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट में इन भारतीय दिग्गजों पर टिकी होंगी सबकी निगाहें, दिल्ली में मचा सकते हैं कोहराम

अरुण जेटली स्टेडियम में स्पिनर्स का रहेगा बोलबाला

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मैदान में करीब पांच साल बाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैदान पर अक्सर बल्लेबाजों को मदद मिलती है और कई बार बड़े स्कोर भी देखने के लिए मिलते हैं. मैच के पहले दिन कुछ देर के लिए तेज गेंदबाजों को नमी की वजह से थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन उसके बाद स्पिनर्स का बोलबाला हो सकता है. जैसे जैसे दिन बढ़ते जाएंगे, स्पिनर्स अपना कमाल दिखाने में कामयाब हो सकते हैं, जैसा नागपुर टेस्ट में देखने के लिए मिला था.

इस पिच पर टॉस का बहुत ज्यादा महत्व नहीं होता है, लेकिन फिर भी माना यही जा रहा है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी, पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है. इस बीच संभावना ये भी जताई जा रही है कि पांच दिन तक तो मैच शायद नहीं चलेगा. मैच तीन दिन में खत्म हो सकता है और ज्यादा चला तो चार दिन तक चल सकता हैं. इस बीच जिस टीम के​ स्पिनर्स अपना दबदबा बनाएंगे, वो टीम मैच जीत जाएगी. ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है.

पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने भारतीय सरज़मीं पर कुल 43 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने कुल 35 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं टीम इंडिया ने महज दो मैच गंवाए हैं. इसके अलावा कुल 6 मैच ड्रॉ पर हुए हैं. टीम के इन आंकड़ों को देख यही लग रहा है कि इस बार भी टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम कर लेगी.

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम से 2 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसमें विकेटकीपर केएस भरत और मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल था. अब दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय माना जा रहा है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से खेल नहीं सके थे. अब वह दिल्ली टेस्ट के लिए टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने अपनी फिटनेस को भी साबित कर दिया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England, 5th Test Match Winner Prediction: सिडनी में कल से ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा पांचवां टेस्ट मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Australia vs England 5th Test Match Key Players To Watch Out: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच कल से खेला जाएगा आखिरी टेस्ट, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

India Squad Announcement For New Zealand ODI Series 2026: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर की वापसी, शुभमन गिल संभालेंगे कमान

Australia vs England, 5th Test Match Preview: कल से ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा एशेज सीरीज़ का रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\