IND vs AUS 2nd ODI Stats And Record Preview: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, कल के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 24 सितंबर को इंदौर (Indore) में खेला जाएगा. शुक्रवार को मोहाली (Mohali) में खेले गए सीरीज का पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. मोहाली वनडे के बाद अब सारा ध्यान इंदौर में होने वाले दूसरे वनडे पर शिफ्ट हो गया है. ये वनडे सीरीज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket ODI World Cup) की तैयारियों के लिहाज से अहम है.

पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी (51/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने जीत का लक्ष्य 8 गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए, जिनमें शुभमन गिल ने 74, ऋतुराज गायकवाड़ ने 71, केएल राहुल ने 58 रन की नाबाद और सूर्कुमार ने 50 रन की पारी खेली. IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, अपने प्रदर्शन से मचा सकते हैं कोहराम

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.

कल के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को 50 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ एक और छक्के की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन को 1000 रन पूरे करने के लिए 145 रनों की दरकार है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को 100 चौके पूरे करने के लिए सिर्फ एक और चौके की आवश्यकता है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को 200 चौके पूरे करने के लिए 12 चौकों की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को 5000 रन तक पहुंचने के लिए 20 रन की दरकार है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को 50 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की जरूरत है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रनों की उपलब्धि हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को 40 रनों की आवश्यकता है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर मिशेल मार्श को 5000 रन पूरे करने के लिए 83 रनों की जरूरत है.

रविचंद्रन अश्विन (141) को अनिल कुंबले (142) को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए दो विकेट की जरूरत है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को 50 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को कुल 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए पांच छक्कों की आवश्यकता है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 2000 रन पूरे करने के लिए 187 रनों की जरूरत है.