Ind vs Aus 2020: दो मैचों में मिली हार के बाद उपकप्तान राहुल का बड़ा बयान, कहा- तीसरे वनडे में इस चीज़ का मिलेगा फायदा
डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Getty Images)

भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि आस्ट्रेलियाई चोटिल सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे के लिए अपनी चोट से उबर नहीं पाएंगे. आस्ट्रेलिया को रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके सलामी बल्लेबाज वार्नर को ग्रोइन की चोट लग गई और वह मैदान से लंगड़ाते हुए बाहर गए.

राहुल ने कहा, "हमें नहीं पता कि उनकी चोट कितनी गंभीर है. यह अच्छा होगा, अगर वह लंबे समय के लिए चोटिल होते हैं. वह उनके मुख्य बल्लेबाज हैं. किसी के लिए ऐसी दुआ करना अच्छा नहीं है, लेकिन टीम के लिए यह अच्छा होगा. अगर उनकी चोट लंबे समय तक रहती है तो यह हमारी टीम के लिए अच्छा रहेगा." वार्नर ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाया और कप्तान एरॉन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. वार्नर भारतीय पारी के 12वें ओवर के दौरान स्कैन के स्टेडियम से रवाना हुए थे. उन्हें भारतीय पारी के चौथे ओवर के दौरान चोट लगी थी. यह भी पढ़े: Ind vs Aus 2nd ODI 2020: दुसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रन से दी शिकस्त, सीरीज पर जमाया कब्जा 

वह शिखर धवन के शॉट को रोकने गए थे और इस दौरान उन्होंने डाइव मारी थी. तभी वह चोटिल हुए थे. मैदान पर गिरने के बाद वह दर्द से करहा रहे थे. आस्ट्रेलिया कि फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए थे. वार्नर ने इस मैच में 77 गेंदों पर शानदार 83 रनों की पारी खेल और टीम को 389 रनों का विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.