Ind vs Aus 2nd ODI 2020: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला, इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग एलेवेन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दुसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. दुसरे वनडे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बदलाव किया है. टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को शामिल किया गया है.
Ind vs Aus 2nd ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे दुसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. दुसरे वनडे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बदलाव किया है. टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की जगह मोइसेस हेनरिक्स (Moises Henriques) को शामिल किया गया है. वहीं टीम इंडिया इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घटें बाद यानि सुबह 9:10 से किया जाएगा.
बता दें कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने इसी मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 374 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. टीम के लिए कप्तान एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शतक जड़ा, वहीं डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक लगाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना सकी. टीम के लिए हार्दिक पांड्या और शिखर धवन ने जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली. मेजबान टीम इस जीत के बाद फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st ODI 2020: आस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, तीन मैचों की वनडे सीरीज में बनाई बढ़त
टीमें इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशैन, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और एडम जाम्पा.
भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी.