Ind vs Aus 2020-21: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले इन 5 खिलाड़ियों को क्रिकेट के इतिहास में हमेशा रखा जाएगा याद
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: BCCI)

नई दिल्ली, 19 जनवरी: डेढ़ महीनें से उपर समय तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) में रहने वाली टीम इंडिया (Team India) आज चौथे टेस्ट मैच के समापन के बाद भारत लौट आएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की T20 सीरीज और चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली गई. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका खूब दिल जीता है. ऐसे में बात करें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के ऐसे पांच खिलाडियों के बारे में जिन्होंने अपने उम्दा प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

टी नटराजन (T. Natarajan):

तमिलनाडु के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के चोटिल होने के बाद टीम में जगह मिली. नटराजन ने मिले इस मौके को दोनों हाथों से लपका. नटराजन ने देश के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए वनडे में दो, T20 क्रिकेट में छह और एक टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए तीन सफलता प्राप्त की. ऐसे में नटराजन के इस बेहतरीन प्रदर्शन को क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में स्टीव स्मिथ ने क्लाइव लॉयड और मोहम्मद युसुफ समेत चार दिग्गज क्रिकेटरों को छोड़ा पीछे

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj):

मोहम्मद सिराज ने देश के लिए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज इस दौरे से किया. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही कुल पांच सफलता प्राप्त की. सिराज ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने अपने तीसरे टेस्ट मैच में ही पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में कुल तीन टेस्ट मैच खेलते हुए 13 सफलता प्राप्त की. ऐसे में उनके इस शानदार प्रदर्शन को क्रिकेट फैंस हमेशा याद रखेंगे.

शुभमन गिल (Shubman Gill):

शुभमन गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा हमेशा याद रहेगा. बता दें कि गिल को ऐसे समय में टीम में शामिल किया गया जब देश की सलामी जोड़ी बिलकुल फ्लॉप साबित हो रही थी. गिल ने ऐसे में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर आगाज करते हुए न टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा, बल्कि टीम को जीत की भी पटरी पर लाए. गिल इस दौरे पर खबर लिखे जानें तक दो अर्धशतकीय पारियों की मदद से 223 रन बना चूके हैं. गिल ने देश के लिए अपना पहला टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: तो क्या स्टीव स्मिथ की तरह विकेट पर चाल चलनी की कोशिश कर रहे थे रोहित शर्मा? देखें वीडियो

वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar):

देश के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुन्दर अपने सटीक गेंदबाजी के लिए जानें जाते हैं लेकिन उन्होंने ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में जिस धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाया उन्हें क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. बता दें कि सुन्दर को चौथे टेस्ट मैच में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में मौका मिला था. उनसे टीम को काफी उम्मीदे थीं. सुन्दर इन उम्मीदों पर खरा भी उतरे.

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur):

देश के अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को कप्तान रहाणे ने बड़ी समझदारी के साथ ब्रिस्बेन टेस्ट में उतारा. ठाकुर अपने कप्तान के उम्मीदों पर भी खरे उतरे. इन्होने इस मुकाबले में सात सफलता के साथ-साथ इस दौरे पर खबर लिखे जानें तक एक अर्धशतक भी जड़ा. ठाकुर के इस ऑलराउंड प्रदर्शन की चारो तरफ जमकर प्रसंशा हो रही है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: कैमरन ग्रीन ने ऋषभ पंत का पकड़ा करिश्माई कैच, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे रोमांचित

बात करें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बारे में तो मौजूदा समय में दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं. मेजबान टीम ने एडिलेड टेस्ट में जहां आठ विकेट से जीत दर्ज की. वहीं टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच सिडनी टेस्ट ड्रा हुआ था.