Ind vs Aus 1st Test Series 2020-21: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के बीच वनडे और T20 सीरीज के सफल समापन के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बुधवार से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला एडीलेड (Adelaide) स्थित ओवल (Oval) मैदान में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से अगर एक और शतक निकलता है तो वह बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल यह खास उपलब्धी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और विराट कोहली के नाम सयुंक्त रूप से है. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करते हुए 41 शतक लगाए हैं. जबकि विराट भी टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए 41 शतक जड़ चुके हैं.
बता दें कि रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 324 मुकाबलों में अगुवाई करते हुए 41 शतक लगाए थे, जबकि विराट कोहली ने इस आंकडें को 187 मैच से पूर्व ही प्राप्त कर लिया था. फिलहाल पोंटिंग और कोहली बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में एक साथ चल रहे हैं, लेकिन अगर उनके बल्ले से ओवल में एक और शतक निकलता है तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे.
गौरतलब हो कि पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडीलेड में खेला जाएगा. यह मुकाबला डे-नाईट खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से किया जाएगा. पहले टेस्ट मैच के बाद कोहली भारत लौट आएंगे, क्योंकि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं. कोहली के जानें के बाद शेष बचे मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर सकते हैं.