IND vs AUS 1st Test: नागपुर टेस्ट में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के बीच लगी रेस, दांव पर लगा है नंबर एक का ताज

बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों का ऑलराउंडर्स के तौर पर करियर शानदार रहा है. आर अश्विन ने 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया है. अश्विन ने अपने करियर में 30 बार 5 से ज्यादा विकेट चटकाए है. वहीं बल्ले से अश्विन के नाम इतने ही टेस्ट मैचों में 3043 रन हैं. अश्विन अपने करियर में 5 शतक और 13 अर्धशतक लगा चूके हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy) का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA) में खेला जा रहा है. इस ट्रॉफी का यह 16वां सीजन 10वीं बार भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है.

नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में स्पिनर्स को खासी मदद मिलने की काफी उम्मीद है. ऐसे में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी पर खासी नजर रहेगी. वहीं इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के बीच पहले टेस्ट में एक जंग रहेगी. रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की निगाहें नागपुर टेस्ट के वक्त नंबर एक के ताज पर हैं. IND vs AUS 1st Test Day 1 Live Score Updates: ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा ने जीता सबका दिल, सोशल मीडिया पर हो रही है प्रशंसा (Watch Video)

रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के बीच पहले टेस्ट में दुनिया का नंबर एक ऑलराउंडर बनने की जंग हैं. वैसे तो ये दोनों खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलते हैं लेकिन आलराउंडर नंबर एक की कुर्सी के लिए दोनों के ही बीच टक्कर रहेगी. फिलहाल रविंद्र जडेजा दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर हैं. उनके मौजूदा समय में 369 रेटिंग अंक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर आर अश्विन का नाम है. इस समय अश्विन के 343 रेटिंग अंक हैं. यानी कि अगर गेंद और बल्ले से नागपुर टेस्ट में अश्विन कमाल दिखाते हैं तो जडेजा से आगे निकल सकते हैं.

बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों का ऑलराउंडर्स के तौर पर करियर शानदार रहा है. आर अश्विन ने 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया है. अश्विन ने अपने करियर में 30 बार 5 से ज्यादा विकेट चटकाए है. वहीं बल्ले से अश्विन के नाम इतने ही टेस्ट मैचों में 3043 रन हैं. अश्विन अपने करियर में 5 शतक और 13 अर्धशतक लगा चूके हैं.

वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 60 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 242 विकेट झटके हैं. जडेजा ने अपने करियर में 10 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजी में जडेजा ने 2523 रन बनाए हैं. इस दौरान रविंद्र जडेजा के बल्ले से 3 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\