Ind vs Aus 1st Test 2020-21: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड स्थित ओवल मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद छह विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
Ind vs Aus 1st Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच एडीलेड (Adelaide) स्थित ओवल (Oval) मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद छह विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सर्वाधिक 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली के अलावा टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 160 गेंद में 43 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 92 गेंद में 42 रन की पारी खेली. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-
- कप्तान विराट कोहली ने आज एडीलेड में 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही वह विव रिचर्ड्स के बाद दूसरे ऐसे टूरिंग खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एडिलेड में सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. रिचर्ड्स ने एडीलेड में छह बार 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है, वहीं कोहली ने अबतक चार बार 50 से अधिक रन बनाए हैं.
- एडीलेड में विराट कोहली का बल्ला अबतक जमकर चला है. कोहली अपनी 74 रनों की पारी के साथ इस मैदान पर अब तक 504 रन बना चुके हैं, वहीं इससे पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 467 रन अरुण जेटली स्टेडियम में बनाए थे.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st Test 2020-21: विराट कोहली ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग एलेवेन
- ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने आज टेस्ट क्रिकेट में मेजबान टीम के लिए डेब्यू किया.
- कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए महज 21 साल की उम्र में डेब्यू किया है. ग्रीन से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव वॉ, डेमियन मार्टिन, रिकी पोंटिंग, फिल हुग्स और मैट रेन्सो ने मेजबान टीम के लिए 21 साल से कम उम्र में डेब्यू किया था.
- विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अबतक दो बार रन आउट हुए हैं. सयोंग से वह दोनों बार इसी मैदान पर रन आउट हुए हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए आज मिशेल स्टार्क ने दो विकेट चटकाया है, वहीं जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन ने एक-एक सफलता हासिल की है.