Ind vs Aus 1st Test 2020-21: नाथन लॉयन की गेंद पर आउट के बावजूद अंपायर ने विराट कोहली को दिया नॉट आउट करार
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/cricket.com.au)

Ind vs Aus 1st Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच एडीलेड (Adelaide) स्थित ओवल (Oval) मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए हैं. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) 21 गेंद एक चौका की मदद से 12 और विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) बिना खाता खोले मैदान में टिके हुए हैं.

बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपने 28वें शतक से महज 26 रन दूर रह गए. कोहली 180 गेंद में 74 रन बनाकर रन आउट हुए. इससे पहले मैच के दौरान कोहली नाथन लियोन की एक गेंद पर चकमा खा गए थे. दरअसल लियोन की गेंद कोहली के बल्ले का हल्का किनारा लेते हुए फिल्डर के हाथ में समा गई, लेकिन अंपायर तक इसकी आवाज नहीं पहुंची. नतीजा ये रहा की खिलाड़ियों के अपील के बावजूद मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st Test 2020-21: विराट कोहली ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग एलेवेन

बात करें पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बारे में तो टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के रूप में लगी. शॉ मिशेल स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में चुके और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप में जा लगी.

शॉ के अलावा दुसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 40 गेंद में दो चौके की मदद से 17 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बनें. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा (43) को नाथन लॉयन और अजिंक्य रहाणे (42) को मिशेल स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.