Ind vs Aus 1st Test Series 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच गुरुवार यानि आज एडीलेड (Adelaide) स्थित ओवल (Oval) मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि 9.30 बजे से किया जाएगा. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई जहां विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं, वहीं मेजबान टीम की कमान टिम पेन (Tim Paine) के हाथों में है.
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने एक दिन पहले ही अपने 11 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी. टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को शामिल किया गया है. वहीं विकेटकीपर की भूमिका रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) निभाएंगे.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus Test Series: इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं सर्वाधिक अर्धशतक
वहीं मेजबान टीम के लिए पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की के चोटिल होने के बाद जोए बर्न्स और मैथ्यू वेड करेंगे. टीम में तीन तेज गेंदबाजों को मौका मिला है जिसमें मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का नाम शामिल है.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: जोए बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड.