IND vs AUS 1st ODI: वानखेड़े में खेला जाना है पहला मुकाबला, 4 बार इस मैदान पर भिड़ी हैं दोनों टीमें; जानें किसका पड़ला भारी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 से 22 मार्च के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर भी हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बाद अब वनडे सीरीज (ODI Series) में भिड़ने को तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. पहला मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाना है. यहां टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा. यहां पहले भी चार बार टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ चुकी हैं, जिनमें तीन बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है.

सबसे पहली बार वानखेड़े में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फरवरी 1996 में भिड़ी थी. इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 16 रन से हराया था. इसके बाद नवंबर 2003 में हुए वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया को 77 रन से मात दी. FIFA World Cup 2026: अगले वर्ल्ड कप के लिए फीफा ने बदला प्लान, अब 4-4 टीमों के होंगे 12 ग्रुप; यहां देखें पूरा फॉरमेट

इसके बाद अक्टूबर 2007 में हुए वनडे में टीम इंडिया यहां पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की. तब टीम इंडिया ने 2 विकेट से मैच जीता था. इसके बाद पिछले मुकाबले में फिर से ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी. जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को यहां 10 विकेट से मात दी.

वानखेड़े में टीम इंडिया का ओवरऑल रिकॉर्ड

टीम इंडिया का इस मैदान पर ओवरऑल रिकॉर्ड भी औसत ही रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने कुल 19 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उसे 10 में जीत मिली है तो 9 में हार का सामना करना पड़ा है. यानी टीम इंडिया का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 52.63 रहा है.

वानखेड़े में हार्दिक पांड्या है टीम इंडिया के कप्तान

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के इस पहले मुकाबले में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे. वह पारिवारिक कारणों की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे. यह पहली बार होगा जब हार्दिक इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया की वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने T20I में कप्तानी की है. उन्होंने 11 T20I में टीम इंडिया को 8 में जीत दिलाई है.

Share Now

\