IND vs AFG T20I Series: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका, इन धुरंधरों को रेस्ट की संभावना
टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कभी भी किया जा सकता है.
मुंबई: इसी साल जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारी टीम इंडिया (Team India) अब शुरू करने जा रही है. जल्द ही अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम भारत दौरे पर आएगी और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 11 जनवरी से मोहाली (Mohali) में होने वाले हैं.
अब सबकी निगाहें इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड पर होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार फिर से रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. Usman Khawaja’s Mother Hug David Warner: उस्मान ख्वाजा की मां ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद सन्यास लेने वाले डेविड वार्नर को लगाया गले, देखें Photo
एक साल बाद रोहित शर्मा कर सकते हैं टी20 टीम में एंट्री
बता दें कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से लेकर अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. यानी पिछले एक साल में रोहित शर्मा ने एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला हैं. ऐसा ही कुछ हाल विराट कोहली का भी है. इस बीच बीसीसीआई की ओर से तो अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया हैं.
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को दिया जा सकता है आराम
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाला है. ऐसे में विराट कोहली का फिट रहना ज्यादा जरूरी है. इसी तरह से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी आराम करते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन टेस्ट सीरीज में उनकी फिर से वापसी होगी. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी टेस्ट सीरीज से ही वापसी करते नजर आ सकते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में उतर सकती है युवा टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैं. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैं. हीं संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार खुद को साबित कर रहे हैं.
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लेकर दुविधा
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता हैं. कुलदीप यादव को इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता हैं. लेकिन युजवेंद्र चहल का क्या होगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध, आवेश खान, मुकेश कुमार.