Most Fours In IPL 2024: आईपीएल के इस सीजन में इन बल्लेबाजों ने खूब बरसाए रन, लगा दीं चौकों की झड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट

सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में सबसे ऊपर ट्रेविस हेड के नाम 64 सर्वाधिक चौकें हैं. वही दूसरे स्थान पर विराट कोहली 62 और रुतुराज गायकवाड़ 58 चौकों के साथ तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाजो का दबदबा रहा है.

IPL Logo (Photo Credits: @IPL/Twitter)

Most Fours In IPL 2024: 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2024 सीज़न का समापन कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार ट्रॉफी जीतकर की. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अपने दूसरे ट्राफी जीतने से चूक गई. केवल चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने केकेआर से अधिक पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं. पूरी तरह से एकतरफा फाइनल में आंद्रे रसेल और मिशेल स्टार्क की गेंदबाजी और वेंकटेश अय्यर की 26 गेंदों में 52 रन की पारी की बदौलत एसआरएच को केवल 113 रन पर आउट कर दिया, जो आईपीएल फाइनल में सबसे कम स्कोर था. आईपीएल 2024 ख़त्म होने के साथ- साथ सर्वाधिक चौकें लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानना चाहेंगे जो इस साल अपने बल्लेबाजी कला से दर्शको को खूब एंटरटेन किया है. यह भी पढ़ें: आईपीएल में इस साल इन दिग्गज बल्लेबाजों ने लगाई छक्कों की झड़ी, विराट कोहली भी नहीं है किसी से कम, यहां देखें पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीज़न में टूर्नामेंट के इतिहास में एक अभियान में चौकों की झड़ी लगा दी. इस साल कुल 2175 चौकें पड़े, उच्च स्कोरिंग मुकाबलों के नए चलन के पीछे प्रभाव खिलाड़ी नियम की शुरूआत और सपाट पिचों को प्रमुख कारण माना जा रहा है.

सर्वाधिक चौकें लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट

 

  क्रमांक बल्लेबाज  मैच पारी रन चौका
1 ट्रेविस हेड 15 15 567 64
2 विराट कोहली 15 15 741 62
3 रुतुराज गायकवाड़ 14 14 583 58
4 यशस्वी जयसवाल 15 15 435 54
5 सुनील नारायण 14 14 488 50
6 फिलिप साल्ट 12 12 435 50
7 संजू सैमसन 15 15 531 48
8 साईं सुदर्शन 12 12 527 48
9 फाफ डु प्लेसिस 15 15 438 47
10 केएल राहुल 14 14 520 45

सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में सबसे ऊपर ट्रेविस हेड के नाम 64 सर्वाधिक चौकें हैं. वही दूसरे स्थान पर विराट कोहली 62 और रुतुराज गायकवाड़ 58 चौकों के साथ तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाजो का दबदबा रहा है. इस साल रिकॉर्ड तोड़ 2175 चौकें लगे है.

Share Now

\